Saturday, 25 August 2018

जिंदगी

      जिंदगी

रुठ जाओ तुम बेशक
मनाने के लिए है हम ।
उम्र की मत सोचो
मन की अपनी मानो ।
भरोसा रखो जिंदगीपर
नजदिकीयाँ तो बनती रहेगी ।
हमारा एहसास ही काफी है
बस याद करते रहना ।
ऐ जिंदगी तो आनी जानी है
लुफ्त उसका ऊठाते रहना ।

रचना

श्रीमती माणिक नागावे
कुरुंदवाड, जिल्हा. कोल्हापूर

No comments:

Post a Comment