Thursday, 21 June 2018

कविता हिंदी ( युवा और योग )

कविता

युवा और योग

बोल गये ऋषीमुनी ,
महत्व इस योगका ।
सुखी अपने जीवन के लीए
समझो महत्त्व योग का ।

युवावर्ग आज का ,
भरा है बुरे लतों से ।
उपाय इसका एकही ,
दोस्ती करो योग से ।

ताणतणाव जीवन से
परेशान आज युवा है ।
निकल सकता बाहर ,
गर की दोस्ती योग से ।

मन को बनाओ सकारात्मक,
चली जाएगी नकारात्मकता ।
सहज हो सकता है यह ,
योग,प्राणायाम की जागरूकता।

जागो युवक जागो तुम ,
नसीब अपना बदल डालो ।
योग को अपनाकर आज ,
जिंदगी अपनी बदल डालो ।

कवयत्री
श्रीमती माणिक नागावे
कुरुंदवाड, ता.शिरोळ,
जिल्हा. कोल्हापूर.
9881862530

No comments:

Post a Comment